जयंती पर देश दे रहा है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता के इन साढ़े सात दशकों में यदि ऐसे नेतृत्व की बात करें जिसने सुशासन और शुचिता को पुनस्‍थार्पित करते हुए भारत के नवनिर्माण की नींव रखी हो तो मेरी स्मृति में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सबसे ऊपर आता है।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उनकी (अटल बिहारी वाजपेयी) प्ररेणा हम सब के साथ है। उन्होंने सबको साथ लेकर और सब के लिए काम किया और उसी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है।
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चेन्नई में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिहार में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।