नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी।
President Ram Nath Kovind paid tributes to Shri Atal Bihari Vajpayee, former Prime Minister of India on his birth anniversary at Sadaiv Atal, New Delhi. pic.twitter.com/WdHWyEK6B3
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2021
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उनकी (अटल बिहारी वाजपेयी) प्ररेणा हम सब के साथ है। उन्होंने सबको साथ लेकर और सब के लिए काम किया और उसी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है।
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चेन्नई में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जननायक, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अटल जी की पावन स्मृतियां हमारे हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।
हुतात्मा को शत्-शत् नमन! pic.twitter.com/vSkTWfxgcY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2021
बिहार में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।