सारा अली खान और जाह्नवी कपूर दोनों ही फिमले दुनिया की जानी मानी हस्ती है | और हमेसा से ही उन दोनों की तुलना उनकी फिल्मो से होती है लेकिन असल जिंदगी में उन दोनों की बोन्डिंग सबको दिखती है , हर जगह साथ नजर आने से साथ छुट्टियाँ मानाने तक सोशल मीडिया उनकी दोस्ती की जवाह है |
तस्वीर हुई वायरल –
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। हमेसा से ही जहाँ फिटनेस की बात आती है हर बार सारा अली खान की और जाह्नवी कपूर का नाम अत ही है क्युकी एक समय था जब उनका मोटापा चर्चा का विषय बना हुआ था | तब से लेकर आज का दिन है की उनकी फिटनेस की चर्चा होती है | कहा जाता है की एक वक़्त था जब सारा अली खान का वजन 100 किलो से पार हुआ करता था |सारा और जान्हवी साथ में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे की ओर देखकर मुस्कुराती भी हैं। सारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इसी तरह आपको गोल्डन ग्लो मिलेगा।‘ ये वीडियो कहां बनाया गया है उन्होंने ये नहीं बताया है।
लंबे समय से दोनों की कई तस्वीरे देखि है जिसमे वो साथ में छुट्टियाँ मानते नजर आ रही है |सारा पिछले कुछ समय से लगातार छुट्टियां मना रही हैं। गोवा, गुलमर्ग के बाद अभी वो मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। मुंबई में लॉकडाउन के एलान के साथ सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव रवाना हो गई हैं।