नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज से टीका उत्सव (Tika Utsav) शुरू हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने देश की जनता को इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ (Tika Utsav)14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा।
ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है। इसमें हमें Personal Hygiene के साथ ही Social Hygiene पर विशेष बल देना है।
हमें ये चार बातें, जरूर याद रखनी है।
Each One- Vaccinate One, यानि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।
Each One- Treat One, यानि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें।
Each One- Save One, यानि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी Save करूं और दूसरों को भी Save करूं, इस पर बल देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, और चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं।
दिल्ली में टीका उत्सव आज से मनाया जा रहा है। इस दौरान दुली चंद गुप्ता पोलीक्लीनिक में नॉर्थ दिल्ली के मेयर ने सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, आज से देश में टीका महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, ये 14 अप्रैल तक चलेगा। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि सभी लोग केंद्र आकर टीका लगवाएं। अभी नगर निगम ने एक स्कीम निकाली है कि जिस परिवार में सभी लोग टीका लगवा लेंगे उनको संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।