नई दिल्ली। भारतीय हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई आयोजनों के द्वारा चाहने वाले जगह जगह उनका जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
A very happy 80th birthday to Amitabh Bachchan Ji. He is one of India’s most remarkable film personalities who has enthralled and entertained audiences across generations. May he lead a long and healthy life. @SrBachchan
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन की शुरुआत होते ही रात 12 बजे मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों का अभिवादन किया। अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा हुए फैंस को अचानक रात 12 बजे देख आश्चर्यचकित हो गए। अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने जन्मदिन की बधाई देने के लिए बाहर आए फैंस को शुक्रिया कहा।
#WATCH | Actor Amitabh Bachchan surprises fans gathered outside his residence 'Jalsa' in Mumbai, as he walks out at midnight to greet them on his birthday pic.twitter.com/9iijjaWRoi
— ANI (@ANI) October 10, 2022
अमिताभ बच्चन ने ब्लैक एंड व्हाइट रंग का जैकेट पहना हुआ था। सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि जलसा के गेट पर रात को अमिताभ बच्चन लगभग 1 से 2 मिनट तक रूके और अपने फैंस को हाथ दिखाकर अभिवादन किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अमिताभ बच्चन के साथ रात को जलसा के बाहर उनकी बेटी श्वेता नंदा भी दिखीं।