नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter )पर ब्लू टिक (Blue tick) एक प्रतिष्ठ और सम्मान की बात रही है। इसे वैरिफाइड अकांउट माना जाता है। यदि किसी प्रतिष्ठित व संवैधानिक व्यक्ति के निजी अकांउट से इसे हटा दिया जाए तो बातें होंगी ही। शनिवार को यही हो रहा है। मामला भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) एम.वेंकैया नायडू (M. Venkaih Naidu) से संबंधित है, जिनकी निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया गया है। जैसे ही इस मामले को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं, दोबारा ब्लू टिक को रिस्टोर कर दिया गया है। अब उनके ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक दिख रहा है।
बता दें कि शनिवार सुबह ही इसकी सूचना उपराष्ट्रपति कार्यालय (Office of theV ice President of India)की ओर से दी गई है और कहा गया है कि ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President of India) एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है।
यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, तमाम मंचों पर इसकी बात होने लगी है। कई लोगों का मानना है कि अकाउंट एक्टिव नहीं था इस कारण हो सकता है उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया होगा।
कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ट्विटर ने हाल के दिनों में भारत सरकार से पंगा लेने की मानो ठान ली है। यदि इसका यही रवैया रहा, तो किसी दिन भारत से ट्विटर को बोरिया-बिस्तर बांधना पडेगा। बता दें कि बीते दिनों टूलकिट मामले को लेबर खूब बवाल हुआ था। ट्विटर के लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबिश भी दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से फटकार भी लगी थी। और तो और, केंद्र सरकार की ओर से जो सोशल मीडिया के लिए नए आदेश जारी हुए हैं, उससे भी ट्विटर ने एक तरह से कन्नी काट ली।