COVID19 Update : कम नहीं रहा कोरोना, बीते एक दिन में 45 लोगों की मौत

नई दिल्ली। यूरोप के कई देश कोरोना से एक बार फिर हाहाकार कर रहे हैं। लंदन सहित कई शहरों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है। वहीं भारत में भी कोरोना अभी तक थमा नहीं है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 45 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21566 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 18294 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वही देश में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या डेढ़ लाख पहुंचने वाली है। अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 148881 पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.25 फीसदी तक पहुंच गई है।

कोरोना वैक्सीन की बात करें तो देश में 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डीज लोगों को दी जा चुकी है। 15 जुलाई से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज हर सरकारी केंद्र पर मुफ्त में दी जा रही है।