नई दिल्ली। भारत सरकार आज़ादी के 75 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए पूरे वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसी कड़ी में भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ समारोह मनाने की योजना बनाई गई है । भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय और संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में विज्ञान प्रसार दिल्ली सहित पूरे देश में इस आयोजन का समन्वय कर रहा है। देश भर के जिन 75 जगहों को चुना गया है, उनमें से दरभंगा भी एक है। दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. दिलीप चौधरी ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि विज्ञान के इस महा आयोजन में आम लोग शामिल होकर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में भागीदार बनेंगे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व से परिचित होने के इस अवसर का लाभ उठाएंगे। इस वैज्ञानिक उत्सव के दौरान मैथिली में विज्ञान कवि सम्मलेन का भी आयोजन होगा।
विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ. नकुल पाराशर ने कहा कि ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ 75 वर्षों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों का जश्न मना कर युवाओं को प्रेरित करने का एक महत्वाकांक्षी प्रयास है। डॉ. पाराशर ने बताया कि विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के तहत स्कोप फ़ॉर ऑल फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता लेखन, पोस्टर, लघु-फ़िल्म और ऑनलाइन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्विज़ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता चलाई जा रही है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम भारत की वैज्ञानिक विरासत, प्रौद्योगिकी कौशल को प्रदर्शित करने के साथ ही रक्षा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, कृषि, खगोल विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में अभिनव समाधान खोजने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी www.vigyanpujyate.inपर उपलब्ध है ।