Viral News : यूपी चुनाव में नेहा राठौर का जलवा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा

बिहार के कैमूर की रहने वाली नेहा राठौर को लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में खूब सुना। चुनाव आते ही सोशल मीडिया पर ’बिहार में का बा’ से वे सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ गई। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वो 'यूपी में का बा' ​गानों को लेकर आते ही चर्चा में छा गई।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर ‘बिहार में का बा’ खूब चला। इसको लेकर कई पैरोडी बनाई गई। पक्ष और विपक्ष के लोग खूब चटकारे लेकर इसे गाते और एक दूसरे को सुनाते। यदि यह कहा जाए कि चुनावी मौसम में हर मोबाइल में यह गीत बजता, तो गलत नहीं होगा। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ‘यूपी में का बा’ शुरू हो गया।

भोजपुरी गायिका नेहा राठौर अपने नए तीखे व्यंग्य वाले गानों को लेकर फिर से तैयार है।

नेहा सिंह राठौर ने यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए गाया है- ‘यूपी में का बा, बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा। ’ उन्होंने गाया है यूपी में ‘बाबा के दरबार बा… खत्तम रोजगार बा… हाथरस के निर्णय जोहत लइकी के परिवार बा, कोरोना से लाखन मर गइलन, लाशन से गंगा भर गइलें, टिकठी और कफन नोचत कुकुर और बिलाड़ बा, मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा, किसानन के छाती पर रौगत मोटर कार बा, एक चौकीदार, बोलो के जिम्मेदार बा….’ उन्होंने गीत का अंत ‘जिंदगी झंड, पर फिर भी घमंड बा!’ पंक्ति से किया है।