कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीति में ईवीएम (EVM) का प्रवेश हो चुका है। कई राजनीतिक दल चुनाव आयोग (Election Commission) और केंद्र सरकार पर हमलवार है। इन दलों का कहना है कि भाजपा (VJP) के कहने पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से ईवीएम के साथ खेल किया जा रहा है।
कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई और भाजपा का उम्मीदवार गाड़ी लेकर पहुंच गया, कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में चुनाव आयोग EVM ट्रांसपोर्ट कर रहा था। चुनाव आयोग बताए कि आपको पूरे असम में भाजपा के उम्मीदवार की गाड़ी ही मिली? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने रतबाड़ी में तो दोबारा मतदान के आदेश दे दिए हैं लेकिन ईवीएम तो पथरकंडी के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी से मिली थी। चुनाव आयोग को देश को जवाब देना चाहिए कि भाजपा के जिस उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मिली थी, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। भाजपा का नाम अब EVM चोर पार्टी रख देना चाहिए। लेकिन लोगों ने इतने बहुमत से कांग्रेस को जीताया है कि वो ईवीएम चोरी करके भी कभी कामयाब नहीं होंगे।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि असम में कल भाजपा के उम्मीदवार की गाड़ी के अंदर से EVM मशीन मिली है। EVM मशीनें हमेशा बीजेपी के लोगों के पास से ही क्यों मिलती है? प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया है। कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेज रही है।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javedkar) ने कहा कि चुनाव आयोग को फोटो सहित सबकुछ दिया है कि कैसे लोगों को उकसाने की कोशिश की गई। आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनपर (ममता बनर्जी) तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि वो हार रही हैं, अशांति पैदा करना चाहती है।
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के बाद कई जगहों पर ईवीएम (EVM) मिलने की खबर आई। उसके बाद तृणमूल कांग्रेस सहित कांग्रेस और वामदलों ने इसको लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarjee) द्वारा एक रैली के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकी देने की शिकायत की है।