नई दिल्ली। कोरोना (Covid19) संक्रमण की गति को देखकर लोगों के मन में आशंका थी कि देश की राजधानी दिल्ली में क्या निर्णय लिया जाएगा। लेकिन, शुक्रवार की शाम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने साफ कर दिया कि दिल्ली सरकार ऐसे किसी निर्णय का अभी विचार नहीं कर रही है। हां, उन्होंने लोगों से कोरोना उपयुक्त व्यवहार (CAB) करने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने कोरोना संक्रमण को लेकर एक आपात बैठक बुलाई। इसमें मंत्रियों के साथ दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी बातें रखीं। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोविड मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं परन्तु चिंता की जरूरत नहीं है। हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। मौतें काफी कम हो रही हैं, लोगों को अस्पताल और ICU में बहुत कम भर्ती होना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है, संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdwon) लगाने पर विचार नहीं कर रहे। अगर ऐसी जरूरत हुई तो हम सबसे पहले दिल्ली के लोगों से सलाह लेंगे। केंद्र को राज्यों को युद्ध स्तर पर हर किसी का टीकाकरण करने की अनुमति देनी चाहिए। टीकाकरण अभियान में गैर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी शामिल करने की जरूरत है।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल (Justice Sidharth Mridul) ने दिल्ली उच्च न्यायालय की डिस्पेंसरी में कल कोविड वैक्सीन की अपनी पहली डोज़ ली।