West Bengal Election 2021 : क्या ममता बनर्जी की उम्मीदवारी होगी रद्द, भाजपा प्रत्याशी ने की ये शिकायत

ममता बनर्जी को यदि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने है, तो किसी भी सूरत में उन्हें भवानीपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करनी होगी। भाजपा प्रत्याशी की ओर से ममता बनर्जी के नामांकन पत्र में तथ्य छिपाने की बात कही गई है। चुनाव आयोग के निर्णय पर अब बहुत कुछ निर्भर करेगा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सियासी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। कुछ महीने पहले वो नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद राज्य की मुख्यमंत्री बनीं। नियमों के तहत उन्हें छह महीने के अंदर चुनाव जीतकर सदन में पहुंचना है। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा हुई। ममता बनर्जी ने उपचुनाव में भवानीपुर से नामांकन दाखिल किया। लेकिन अब उनके नामांकन पत्र में गड़बड़ी की बात सामने आई है। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारी और चुनाव आयोग से की गई।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी ? भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर चुनाव आयोग कैसा निर्णय लेगा ? इस शिकातय की क्या है सच्चाई ?


असल में, भाजपा प्रत्याशी की ओर से कहा गया है कि भवानीपुर उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते समय ममता बनर्जी ने अपने खिलाफ दर्ज पांच पुलिस मामलों का खुलासा नहीं किया। बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ ये सभी पांच मामले असम में दर्ज किए गए हैं। इसी तरह की शिकायत उनके खिलाफ अप्रैल-मई चुनाव से पहले भी दर्ज कराई गई थी।
हालांकि त्रृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी को केवल मामलों का खुलासा करने की आवश्यकता थी यदि उनका वास्तव में आरोप पत्र में नाम है।