नई दिल्ली। मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ पहुंचे, तो केवल राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिल्यान्यास भर नहीं किया। उन्होंने उसके साथ ही अपने संबोधनों के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की जमीन को और अधिक मजबूत करने की पूरी कोशिश की। अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करना। जा महेंद्र प्रताप सिंह अमर रहें अमर रहें का नारा लगवाकर सियासी संदेश दे दिया। जाट बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करके एक साथ जाट और किसानों को साधने की कोशिश की। साफ है कि यूनिवर्सिटी के बहाने उनका इशारा जाट मतदाताओं की ओर था, जिसे लेकर यह माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के चलते वह भाजपा से छिटक सकता है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग यह भूल नहीं सकते हैं कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे। राजकाज को किस तरह से भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया गया था। आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है। एक दौर था, जब यहां शासन-प्रशासन गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था। लेकिन अब वसूली करने वाले और माफिया राज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं।’
Addressing a programme in Aligarh. #उच्च_शिक्षा_यूपी_की_पहचान https://t.co/ltXwCEowsG
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेष तौर पर याद दिलाना चाहता हूं कि इसी क्षेत्र में 4-5 साल पहले परिवार अपने ही घरों में डरकर जीते थे। बहन-बेटियों को घर से निकलने में और स्कूल-कॉलेज जाने में डर लगता था। जब तक बेटियां घर वापस न आएं, परिवार की सांसें अटकी रहती थीं। उस माहौल में कितने ही लोगों को अपना पुश्तैनी घर छोड़ना पड़ा। आज यूपी में कोई अपराधी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगी सरकार के दौर में गरीब की सुनवाई भी है और उसका सम्मान भी है।
प्रधानमंत्री ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा जाट आइकॉन और किसानों की आवाज उठाने वाले सर छोटूराम का जिक्र किया तो वहीं पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के प्रयासों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने एक तरफ जाटलैंड को साधने का प्रयास किया तो वहीं हिंदुत्व को भी बेहद बारीकी से धार देते दिखे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुकाबले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी शुरू करने का प्रयास है। इस एक नाम से भगवा दल एक तरफ जाटों को साधने के प्रयास में है तो वहीं हिंदुत्व को भी इससे धार मिलती है। पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में कई बार राजा महेंद्र प्रताप का जिक्र किया और उनके योगदान की उपेक्षा किए जाने की भी याद दिलाई। जनीति के माहिर कहे जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ से पूरे पश्चिम यूपी की नब्ज को पकड़ने का प्रयास किया।