Wine Home Delivery : पीने वालों के लिए खुशबरी, दिल्ली सरकार घर पहुंचाएगी शराब !

दिल्ली अनलाॅक हो रही है। शराब दुकानें अभी भी बंद है और पीने वाले परेशान। शराब निर्माताओं की पहले ही मांग थी और राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। आखिरकार दिल्ली सरकार ने होम डिलिवरी की अनुमति दे दी। अब पीने वालों को भारतीय शराब और विदेशी शराब घर पर मिलेगी।

नई दिल्ली। लाॅकडाउन में भले ही शराब की दुकानें (Wine Shop) न खुली हों, लेकिन अब दिल्ली में पीने वालों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने उनके लिए विशेष सहायता दी है। अब सरकार की ओर से पीने वालों के घर शराब पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। बस, इसके लिए आपको एक क्लिक भर करना होगा। बहुत जल्द आपके पसंद का शराब आपके हाथों में। देशी हो या विदेशी। जो चाहें आप घर मंगवा लें।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलीवरी (Wine Home Delivery in Delhi) की अनुमति दी। ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा।

बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर जब दिल्ली में आई, तभी लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब निर्माता कंपनियों ने अप्रैल महीने दिल्ली सरकार से घरों पर शराब की डिलीवरी करने की अनुमति मांगी थी। इसके पीछे निर्माताओं का तर्क था कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों पर पीने वालों की लंबी कतारें लग गई थीं। ऐसी स्थिति न आने पाए, इसलिए होम डिलिवरी की अनुमति दी जाए।

असल में, कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में कई तरह की पाबंदी अभी भी जारी है। पहली जून से दिल्ली सरकार ने भले ही अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन शराब की दुकानों का खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में पीने वालों को परेशानी हो रही है। उन्हें अधिक दामों पर ब्लैक से खरीदनी पड रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दिल्ली में 863 शराब की दुकानें हैं जिनमें से 475 दुकानें चार सरकारी निगमों – दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIIDC), दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC), दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन (DSCSC) और दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS) द्वारा संचालित हैं, जबकि 389 दुकानें निजी व्यक्तियों के स्वामित्व में हैं। इन 389 निजी दुकानों में से, लगभग 150 शॉपिंग मॉल में स्थित हैं।

लोगों का कहना है कि जो शराब के आदी हैं, वो तो पीएंगे ही। चाहे कहीं से मिलें और कितनी दामों में मिले। और तो और, शराब की दुकान बंद रहने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस बात को सरकार अच्छी तरह से जानती है। इसलिए अनलाॅक की प्रक्रिया में शराब को घर-घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।