मुंबई। परिवार में जश्न के बाद अभिनेत्री यामी गौतम अपने काम पर लौट आइ्र्र है। बीते दिनों यामी ने शादी की। कुछ दिन परिवार के साथ बिताने के बाद वह मुंबई आई। उसके बाद काम के सिलसिले में कोलकाता पहुंची है। रविवार को यामी गौतम ने अपनी अगली फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू कर दी।
बता दें कि यह फिल्म जासूसी की पृष्ठभूमि वाली है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म में यामी गौतम ने एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। रविवार को इसकी सूचना यामी ने इंस्टाग्राम पर दी है। उसके बाद यह खबर सार्वजनिक हो गई।
यामी गौतम ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘‘शूटिंग के लिए सेट तैयार है। यात्रा की शुरुआत। ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू।’’ जी स्टूडियोज और नमह पिक्चर्स की फिल्म ‘लॉस्ट’ में जाने माने अभिनेता पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म में संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने संगीत दिया है और गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं। ’लॉस्ट’ का निर्माण जी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीस और इंद्राणी मुखर्जी ने किया है। गौतम (32) इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ और सोशल कॉमेडी फिल्म ‘दसवीं’ में भी दिखाई देंगी।