हमदर्द प्लांट में योगा कैंप का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। हमदर्द लेबोरेटरीज इंण्डिया के प्लांट में योगगुरु डा० सगीर अहमद खॉन के मार्गदर्शन मे योगा कैंप का आयोजन किया गया । योगा कैंप में प्लांट के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्लांट द्वारा आम जन मानस के लिए शरबत वितरण का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए प्लांट के महाप्रबंधक (आर० एण्ड डी०) डा० संतोष कुमार जोशी ने कहा कि हम सब को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चारिए एवं योगा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे कि हम अपने को स्वस्थ रख सकते हैं। योगा को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

प्लांट महाप्रबंधक प्रबंधक श्री शमशाद अली ने कहा कि आज की भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में योग का महत्व और भी बढ जाता है क्योंकि योग से ही हम निरोग रह सकते है।
हमदर्द विभिन्न यूनानी दवाएं बनाती हैं जो निवारक, उपचारात्मक और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती हैं। यूनानी निदान और उपचार के तौर-तरीकों के मूल सिद्धांत वैज्ञानिक सिद्धांतों और एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित हैं। हमदर्द लेबोरेटरीज दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को एक किफायती और सुलभ वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।