आप हैं स्पेशल तो यहां मिलेगा आपको वैक्सीन

यदि आप दिल्ली में रहते है और पढने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो आपके रास्ते में कोविड वैक्सीन की दिक्कत नहीं आएगी। दिल्ली सरकार की ओर से मंदिर मार्ग के नवयुग स्कूल में विशेष व्यवस्था की गई है। आपका स्पेशल कैटेगरी के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जो लोग कोविड वैक्सीन लेना चाहते हैं, उन्हें कई दिनों तक इंतजार करना पडता है। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन की कमी के कारण ऐसी दिक्कत हो रही है। 18 से 44 साल के लोगों के लिए न के बराबर वैक्सीन उपलब्ध है। कई सेंटर तक बंद कर दिए गए हैं।

अब दिल्ली सरकार ने कुछ स्पेशल कैटेगरी के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया। इसमें पढने लिखने और विदेश जाने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जा रही है। मंदिर मार्ग के नवयुग स्कूल में सोमवार को कई युवाओं ने कोविड वैक्सीन लगवाई। यहां स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान विदेश में खेलने, पढ़ने या नौकरी करने जाने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस केंद्र पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी केवल 28 दिन बाद लगवाई जा सकती है।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंदिर मार्ग के नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा कर वहां चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया।

भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72% है, जो लगातार 21 दिनों से 10% से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.43% हो गया है।

युवाआंेे का कहना है कि दिल्ली सरकार ने हमारे लिए बेहतर पहल किया है। कोरोना में वैसे ही हमारे सामने की कई प्रकार की दिक्कते हैं। कोविड वैक्सीन मिल नहीं रही थी और हम बाहर जा नहीं सकते थे। इसलिए सरकार का यह प्रयास खासकर विदेश जाने वाले छात्रों के लिए बेहद लाभदायक है। यदि वैक्सीन नहीं मिलती तो इसका असर करियर पर भी पडता।