122 शिक्षकों का होगा सम्मान, दिल्ली सरकार ने की है घोषणा

शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार 122 शिक्षकों को सम्मानित कर रही है। पहले यह संख्या 103 बताई गई थी। खास बात यह है कि अब गेस्ट शिक्षक को भी राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जा सकता है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान जिन शिक्षकों कर्तव्य का बेहतर निर्वहन किया है, दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कल यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अध्यापकों ने अभूतपूर्व काम किया है। इस साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक पुरस्कार समारोह विशेष रहेगा। हमने अब पुरस्कारों को 103 से बढ़ाकर 122 कर दिया है। अब से गेस्ट अध्यापकों को भी पुरस्कार मिल सकेंगे।

बता दें कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि कोरोना के दौर में बच्चों को ऑनलाइन क्लास आदि की सुविधा देना आसान नहीं था। हर स्कूल में तमाम सुविधाएं पहले से नहीं थीं। समय और जरूरत के हिसाब से इन चीजों को उपयोग में लाया गया। कई विदेशी संस्थाओं ने भी दिल्ली सरकार के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था आदि की प्रशंसा की है।