नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने टीकाकरण अभियान को मुख्य हथियार बनाया। सोमवार की शाम में देश ने ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पूरे देश में अब तक 75 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों की प्रशंसा की है।
Congratulations India! 🇮🇳
PM @NarendraModi के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है। #AazadiKaAmritMahotsav यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े को पार कर लिया है।#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/BEDmQZQsY7
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 13, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने कोरोना प्रबंधन का एक मॉडल प्रस्तुत किया। मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि भारत 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हो चुका है, प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश लगभग 9 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में सफल हुआ है। भारत के अंदर पहली बार दो स्वदेशी वैक्सीन युद्धस्तर पर लगना इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार की प्रतिबद्धता हर नागरिक के जीवन को बचाने की है। इसी क्रम में 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज़ उपलब्ध कराना, इसने दुनिया के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की है।
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 78 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 27,254 नए मामले सामने आए।