PM Modi in Kedarnath : केदारनाथ से पूरी दुनिया को मोदी ने दिया ये संदेश, शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण भी

आदि शंकराचार्य जी पवित्र मठों की स्थापना की, चार धामों की स्थापना की, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्जागरण का काम किया। आदि शंकराचार्य जी सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की।

केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाब केदार का रूद्राभिषेक किया और गुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित भी किया। पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले उत्तराखंड की त्रासदी का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आप श्री आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुन स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। यह भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहतु अलौकिक दृश्य है। हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है। एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई साल पहले केदारनाथ धाम में त्रासदी आई थी। मैंने अपनी आंखों से उस तबाही को देखा था। लोग सोचते थे कि हमारा केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा क्य़ा? लेकिन मेरे अंदर की आवाज़ कह रही थी कि केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ खड़ा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब 2013 में यहां प्रलय आई थी तो मेरा मन बहुत विचलित हुआ था। मैं उस वक्त गुजरात में था, लेकिन मेरा दिल और दिमाग केदारनाथ में था। पीएम मोदी ने कहा कि उस त्रासदी को देख लोगों ने ये सोचा था कि क्या फिर से केदारनाथ धाम ठीक हो पाएगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा और देखिए यहां का विकास कार्य ईश्वर की कृपा से पूरा हुआ। – पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी आज यहां आदि शंकराचार्य समाधि के उद्घाटन के साक्षी हैं। उनके भक्त यहां आत्मा में मौजूद हैं। देश के सभी मठ और ज्योतिर्लिंग आज हमारे साथ जुड़े हुए हैं। – प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में जब विकास कार्य चल रहे थे तो वो दिल्ली से ही इसपर नजर रखते थे। उन्होंने बताया कि ऐसा ड्रोन फुटेज के जरिए किया करते थे। विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पीएम ने सभी रावल-पिरोहितों का धन्यवाद किया।