COVID19 Update : कोरोना की संख्या कम हुई है, संक्रमण की शक्ति नहीं

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,89,459 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,58,16,759 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश के दैनिक मामलों की संख्या में भले ही कमी देखी जा रही हो, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को अभी भी गंभीरता से लेने की जरूरत है। सभी लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले आए, 8,464 रिकवरी हुईं और 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

बता दें कि इस टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान कई चौंका देने वाली घटनाएं सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से मृत शख्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगने का मामला सामने आया है। जिस शख्स के नाम पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। उसकी मौत 6 महीने यानि मई में हो चुकी है।

असम में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए, 137 लोग रिकवर हुए और किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई।