नई दिल्ली। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में कोविड मरीजों के लिए 65 बेड तैयार किए गए हैं। डॉ. रजत जैन ने कहा, “अभी 65 बेड तैयार किए गए हैं। 2 दिन के अंतर्गत ऑक्सीजन वाले 500 बेड तैयार कर लिए जाएंगे। यहां 3 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।”
बता दें कि राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इसकी पुष्टि कर चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोविड के लिए अब तक कुल 66,41,09,395 सैम्पल्स टेस्ट किए गए हैं, इसमें कल टेस्ट किए 12,11,977 सैम्पल्स शामिल हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,081 नए केस सामने आए हैं और 264 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 7,469 लोग ठीक भी हुए हैं। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय केस 83,913 हो गए हैं, जो कि मार्च 2020 के बाद इतने कम हुए हैं। देश में से संक्रमित में से मरने वालों की संख्या 4,77,422 हो गई है तो वहीं देश में अभी तक 1,37,46,13,252 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है तो वहीं देश में अब तक 3,41,22,795 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।