नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है। कोहरे ने इलाके को अपने आगेश में लिया हुआ है। इसका असर यातायात सेवा पर भी पड़ा है। सड़कें पर गाड़ियां पहले से कम स्पीड में चल रही है। वहीं, उत्तर रेलवे की ओ से शुक्रवार की सुबह जानकारी दी गई है कि अन्य शहरों से दिल्ली आने वाली करीब 31 रेल समय से कई घंटे देर से चल रही है। इसके साथ ही कुछ रेल को पहले ही रद्द कर दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 353 (बहुत खराब श्रेणी में) है।
21 Delhi-bound trains are running late due to fog: Northern Railway
— ANI (@ANI) January 21, 2022
उत्तर रेलवे के हवाले से बताया कि आज घने के कारण “हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित 31 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाले इन ट्रेनों की लिस्ट में भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, अम्बेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है।
लगातार सातवें दिन भी दिल्ली को पूरी तरह से शीतलहर के प्रभाव से राहत नहीं मिल सकी। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज यहां बारिश हो सकती है जिसके कारण धूप नहीं निकलेगी और ठंड का प्रभाव बढ़ जाएगा। 23 तारीख तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही इन राज्यों का न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है।