नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी नए रूप में दिखें। जैसे ही वे नेशनल वार मेमोरियल पर पहुंचे, तो सभी ने उनके सिर पर टोपी देखा। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर देश की आजादी से अब तक शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान उत्तराखंड की टोपी में दिखे। इस टोपी पर उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित है। इसके अलावा वह मणिपुर के गमछे में भी नजर आए।
बता दें कि 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट परिसर में 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया है।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि मैं इस गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को भी मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Unfurled the National Flag at my residence on #RepublicDay .
Jai Hind! #RepublicDayIndia pic.twitter.com/SJ2kt4BXDa— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 26, 2022