Punjab Assembly Election 2022 : पंजाब को अब एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

पहली बार हमारे पास एक ईमानदार पार्टी आई है। इस बार ईमानदार पार्टी को वोट देना। दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया था। हम लोगों ने दिल्ली में खूब अच्छा काम करके दिखाया है। पंजाब के लोगों से अपील है कि आपने 26 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल बादल परिवार को दिए। हम आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहे हैं। पांच साल केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को देकर देखो, पंजाब को खुशहाल कर देंगे।

नई दिल्ली। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान भी कट्टर ईमानदार आदमी हैं और इनके पास भी पैसे नहीं हैं। एक तरफ बादलों का पूरा परिवार और चन्नी साहब हैं, तो एक तरफ सरदार भगवंत मान हैं। पंजाब में अगर कोई आदमी एमएलए बन जाए, तो पांच साल में तीन-चार कोठियां बनवा लेता है और चार-पांच गाड़ियां भी आ जाती हैं। लेकिन भगवंत मान सात साल से सांसद हैं और अभी तक किराए के मकान में रहते हैं। मुझे लगता है कि पंजाब को आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत है। एक तरफ ऐसे लोग हैं, जिन पर नशा बेचने, रेता बेचने का आरोप है और एक तरफ एक कट्टर ईमानदार आदमी है। जिसने एक चवन्नी किसी से आज तक नहीं लिया है।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने काफी प्लान बनाया है कि पंजाब को कैसे बदलना है, पंजाब की खेती कैसे बदलनी है। पंजाब से नशा कैसे खत्म करना है, बेअदबी कैसे रोकनी है, बेअदबी करने वालों को सजा कैसे देनी है। युवाओं को रोजगार कैसे देना है और इंडस्ट्री को कैसे वापस लाना है। पंजाब में शिक्षा कैसे ठीक करनी है। जैसे हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को ठीक किया, वैसे ही पंजाब में भी ठीक करने हैं। पंजाब में दिल्ली की तरह ही अस्पताल भी ठीक करेंगे। पंजाब में बिजली बहुत महंगी है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और फ्री में बिजली मिलती है। पंजाब में भी फ्री में बिजली देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। हमने पंजाब के विकास के लिए काफी प्लान बनाया है। यह सारा प्लान तभी सफल होगा, जब पंजाब में एक कट्टर ईमानदार सरकार आएगी। 1966 में पंजाब अलग राज्य बना था, तब से लेकर आज तक 26 साल कांग्रेस की सरकार रही। 19 साल बादल परिवार की सरकार रही। कांग्रेस और अकाली दल ने मिलकर पंजाब को लूट लिया। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब पर रेता चोरी के आरोप लग रहे हैं। उनके रिश्तेदारों के घर पर ईडी की रेड पड़ी और बड़े-बड़े नोटों की गड्डियां मिलीं। उनको 111 दिन मिले थे और 111 दिन में ही उन्होंने कमाल कर दिया। मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या पंजाब के स्कूल अच्छे हो सकते हैं। अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या बिजली मिल सकती है। अगर रेता चोरों की सरकार मिलेगी, तो क्या आपके बच्चों को अच्छा भविष्य मिल सकता है। नहीं मिल सकता है। आपको आज कट्टर ईमानदार सरकार चाहिए। प्रिंसिपल प्रेम कुमार जैसे ईमानदार विधायक चाहिए और सरदार भगवंत मान जैसे ईमानदार सीएम चाहिए।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी का भक्त हूं और उनकी पूजा करता हूं। मैंने दिल्ली में एलान किया है कि दिल्ली सरकार के किसी भी दफ्तर या स्कूल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी। बल्कि बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो लगेगी। हमारी सरकार बनेगी, तो पंजाब में भी ऐसे होगा। बाबा साहब गरीब परिवार से आते थे और बहुत संघर्ष किया। उन्होंने विदेश से दो-दो पीएचडी की डिग्री ली। बाबा साहब ने अपनी जिंदगी में सबसे अधिक तबज्जो पढ़ाई को दी। उनका सपना था कि आजादी के बाद भारत ऐसा देश होना चाहिए, जहां अमीरों और गरीबों को एक जैसी अच्छी शिक्षा मिले। आजादी के 70 साल के बाद भी बाबा साहब का सपना पूरा नहीं हुआ। लेकिन मैंने कसम खाई है कि बाबा साहब का सपना हम पूरा करेंगे और हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देंगे। दिल्ली में हम उनका सपना पूरा कर रहे हैं। अब पूरे देश में बाबा साहब का सपना पूरा करना है और हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देनी है। यह आपके वोट के कमाल से ही हो सकता है।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार जब वोट डालने जाना, तो बाबा साहब की तश्वीर अपने सामने रख कर यह सोचना कि आज अगर बाबा साहब जिंदा होते, तो वो किसको वोट देते। एक तरफ रेता चोर है, एक तरफ नशा बेचने वाले हैं और एक तरफ कट्टर ईमानदार भगवंत मान हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आज बाबा साहब जिंदा होते, तो वो नशा बेचने वाले को वोट देते, रेता चोरों को वोट देते या कट्टर ईमानदार भगवंत मान को वोट देते। आप भी वही करना, जो बाबा साहब अंबेडकर करते। यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। आज तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। वोट डालने जाते थे, तो एक बार कांग्रेस को दे आते थे। पांच साल कांग्रेस वाले लूटते थे। अगली बार गुस्से में आकर अकाली दल को वोट दे आते थे, फिर पांच साल अकाली दल वाले लूटते थे। हमारे पंजाब का भविष्य आज तक कभी नहीं बना। अभी तक हम जिन लोगों को वोट देते थे, वो लोग बेइमान थे, लुटेरे थे।
आदमपुर में टाउनहाल मीटिंग में जनता के सवालों का जवाब देते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इस समय बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। पंजाब में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। बिना पैसे या बिना सिफारिश के किसी को नौकरी नहीं मिलती है। हमने दिल्ली में भी इसे ठीक किया है। अब दिल्ली में सरकारी नौकरियों में पैसे नहीं देने पड़ते हैं। पंजाब में हम बहुत बड़़े स्तर पर इंडस्ट्री शुरू करेंगे। भ्रष्टाचार दूर होगा, तो नए-नए लोगों को लाइसेंस मिलेंगे। व्यापार बढ़ेगा, तो प्राइवेट सेक्टर नौकरियां बढ़ेगी। पंजाब में अभी समय पर किसानों को बिजली नहीं मिलती है। हमारी सरकार बनेगी, तो किसानों को पूरी बिजली दी जाएगी। पुलिस की ड्यूटी के घंटे फिक्स होने चाहिए, उनको छुट्टी मिलनी चाहिए, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे।