Telly Talks :कंगना से लॉक अप के जेलर होंगे करण कुंद्रा, उन्हें बिग नेम, फेम और मनी मिलेगा

बिग बॉस 15 फेम के करण कुंद्रा जल्द ही कंगना के शो लॉक अप में बतौर जेलर एंट्री लेंगे। कल सोशल मीडिया पर दिन भर करण कुंद्रा के साथ लॉक अप का प्रोमो ट्रेंड करता रहा।

नई दिल्ली। टेली और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शकों को कंगना रणौत का नया शो लॉक अप बहुत पसंद आ रहा है। अब शो की धूम तो मचेगी ही, आखिर उसमें कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे जो हो रहे हैं। अब ये न्यूज आपको और खुश करेगी। जल्द इसमें बिग बॉस 15 के करण कुंद्रा बतौर जेलर एंट्री करने वाले हैं।

बता दें कि शो में करण कुंद्रा को देखने के लिए फैन काफी उत्साहित हैं। शो लॉक अप की होस्ट कंगना रणौत हैं। कल सोशल मीडिया पर दिन भर करण कुंद्रा के साथ श्लॉक अपश् का प्रोमो ट्रेंड करता रहा। करण कुंद्रा की अब फिल्म या वेब शो करने में ज्यादा दिलचस्पी है।

स्मार्ट लोग आएंगे तो शो के प्रति उत्सुकता काफी रहेगी। शो लॉक अप पर करण कुंद्रा की मौजूदगी ने इस दिलचस्प शो के लिए काफी उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में बॉलीवुडलाइफ से जुड़े सूत्र ने बताया कि करण कुंद्रा को इस शो में आने के लिए मुंहमांगी रकम मिल रही है। एक सूत्र ने खुलासा किया है कि करण कुंद्रा को शो में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम मिल रही है। हालांकि ये सभी तक तय नहीं हुआ है कि वो शो में कितने दिनों तक दिखाई देंगे।