क्यों दिल्ली में निर्माण कार्य पर लगाई गई रोक

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में है। आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 पर है।

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चरण III के तहत निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने जैसे प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया। प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो रेल से संबंधित आवश्यक परियोजनाओं पर लागू नहीं होंगे। क्षेत्र में खनन गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 397 रहा, जो जनवरी के बाद सबसे खराब है। गुरुवार को यह 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली) को 312 थी। सीएक्यूएम ने कहा, “धीमी हवा की गति के साथ प्रतिकूल मौसम की स्थिति और खेत में आग की घटनाओं में अचानक वृद्धि के कारण पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से जीआरएपी के तीसरे स्टेज को लागू करना जरूरी हो गया।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आगे कहा कि राज्य खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए एनआरसी में बीएस III पेट्रोल और BS IV डीजल चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। यह निर्देश अधिकारियों के लिए बाध्यकारी नहीं है। आयोग ने अपील की है कि संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें ।