शाहरुख खान की फ़िल्म पठान ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है.25 जनवरी को रिलीज हुई पठान इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.बॉयकॉट ट्रेंड और फ़िल्म को लेकर हुए भारी विवाद के बीच पहले ही दिन फ़िल्म ने बम्पर कमाई की है.
#Pathaan Day 1 India 🇮🇳 opening ₹ 54 Crs Nett..
A new All-time record.. 🔥
Early estimates..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की माने तो पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी आंकड़े के साथ यह फ़िल्म शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बन गई है.यहीं नही पठान ने KGF 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.लोगों में फ़िल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है लोग सिनेमाघरों में नाच रहे है,ताली बजा रहे है और अपनी-अपनी तरह से फ़िल्म को एंजॉय करते नजर आ रहे है.बता दे की इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन KGF2 के नाम था क्योंकि केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था लेकिन अब इस रिकॉर्ड को पठान ने तोड़ दिया है.