नई दिल्ली। राजनाथ सिंह ने कहा, ’वैसे तो अनेक अवसरों पर, हमारी सेना के जवानों से मिलता रहता हूं। लेकिन होली के अवसर पर आप लोगों से मिलना, और आपके साथ होली खेलना, मेरे लिए सबसे सुखद क्षणों में से एक है। उत्सव और त्यौहार मनाने का आनंद अपनों के बीच ही आता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा करने के लिए लेह-लद्दाख पहुंचे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने ’हॉल ऑफ फेम’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राजनाथ ने लेह सैन्य स्टेशन पर सशस्त्र बल कर्मियों के साथ होली मनाई। उन्होंने सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित भी किया। सिंह ने कहा, ’पाँच साल पहले, जब रक्षा मंत्रालय का दायित्व मुझे मिला था, तो उसी दिन ही मैंने प्लान किया, और पहला दौरा मेरा जो हुआ था, वह कहीं और का नहीं, बल्कि सियाचिन का ही हुआ था। आज मौसम ख़राब होने के कारण सियाचिन जाना संभव नहीं हो पाया। इसलिए वहाँ तैनात सभी सैनिकों को यहीं लेह से होली की शुभकामनाएँ देता हूँ।’
राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के जवानों के साथ मनाई होली, पहुंचे लेह-लद्दाख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा करने के लिए लेह-लद्दाख पहुंचे।