Paytm ने ‘Hide Payment’ फीचर लॉन्च किया, अब चुनिंदा लेनदेन को पेमेंट हिस्ट्री में निजी रूप से छुपाया जा सकेगा

 

नई दिल्ली।  Paytm (One97 Communications Limited), जो भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर ‘Hide Payment’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूज़र किसी भी ट्रांजैक्शन को अपने पेमेंट हिस्ट्री से छुपा (Hide) या फिर वापस दिखा (Unhide) सकते हैं। इससे यूज़र्स को अपनी पेमेंट डिटेल्स पर ज़्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी मिलती है।

यह फीचर क्यों लाया गया?

यह नया फीचर ग्राहकों की फीडबैक के आधार पर बनाया गया है। कई बार हम कुछ ऐसे पेमेंट करते हैं जिन्हें हम दूसरों को दिखाना नहीं चाहते — जैसे कि किसी को दिया गया सरप्राइज़ गिफ्ट, रात को मंगवाया खाना, मेडिकल स्टोर से की गई खरीदारी, या कोई निजी खर्च। ऐसे में ‘Hide Payment’ फीचर आपकी मदद करता है इन पेमेंट्स को आपकी हिस्ट्री से छुपाने में, ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे।

Paytm के प्रवक्ता ने कहा, “हम हमेशा अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को समझने पर ध्यान देते हैं और उसी के आधार पर नए इनोवेशन करते हैं। ‘Hide Payment’ एक ऐसा ही फीचर है जो यूज़र्स को उनकी पेमेंट हिस्ट्री पर ज़्यादा कंट्रोल देता है और उनकी सुविधा बढ़ाता है।”

  • एक साधारण स्वाइप के ज़रिए चुनी हुई पेमेंट्स को चुपचाप छुपाने की सुविधा देकर यह फीचर प्राइवेसी को बेहतर बनाता है।
  • ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर पेश किया गया यह फीचर पेमेंट्स को छुपाने और दोबारा दिखाने की सुविधा देकर पेमेंट हिस्ट्री को मैनेज करना आसान बनाता है।

Paytm ऐप में ट्रांजैक्शन कैसे छुपाएं या दिखाएं?

ट्रांजैक्शन छुपाने के लिए:

  1. Paytm ऐप खोलें और “Balance & History” सेक्शन में जाएं।
  2. उस पेमेंट पर बाएं (left) की ओर स्वाइप करें, जिसे आप छुपाना चाहते हैं।
  3. जब “Hide” का ऑप्शन दिखे, उस पर टैप करें।
  4. कन्फर्मेशन में “Yes” से पुष्टि करें।
  5. अब वह पेमेंट आपकी हिस्ट्री से छिप जाएगा।

ट्रांजैक्शन को फिर से दिखाने (Unhide) के लिए:

  1. फिर से “Balance & History” में जाएं।
  2. ‘Payment History’ के पास दिए गए तीन डॉट्स (︙) पर टैप करें।
  3. “View Hidden Payments” सिलेक्ट करें।
  4. अपना मोबाइल PIN डालें या फिंगरप्रिंट/फेस ID से वेरिफाई करें।
  5. जिस पेमेंट को दिखाना है, उस पर बाएं स्वाइप करें और “Unhide” टैप करें।
  6. अब वह ट्रांजैक्शन फिर से आपकी हिस्ट्री में दिखाई देगा।

Paytm के अन्य नए फीचर्स

Paytm लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए आसान और यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स ला रहा है। हाल ही में कंपनी ने QR Widget लॉन्च किया जिससे तुरंत स्कैन और पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा अब यूज़र्स UPI अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और UPI स्टेटमेंट्स Excel या PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

Paytm अब UPI Lite के ज़रिए छोटे ट्रांजैक्शन, RuPay क्रेडिट कार्ड लिंकिंग, और AutoPay के ज़रिए बार-बार होने वाले पेमेंट्स को भी आसान बनाता है।

इसके अलावा, अब Paytm इंटरनेशनल UPI पेमेंट्स को भी सपोर्ट करता है — UAE, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान, श्रीलंका और नेपाल में। इससे विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए पेमेंट करना और आसान हो गया है।