नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से पानी की किल्लत जारी है। विपक्षी दल भाजपा लगातार इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना कर रही है। दिल्ली विधानसभा सहित कई दूसरे इलाके में विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। भाजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रहे हैं।
वैसे, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने पानी नहीं छोड़ा है, इसलिए यमुना में जलस्तर बेहद कम है और दिल्ली को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार की बातें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कर चुके हैं।
दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा कहते हैं कि नल खोलते ही RO का पानी आएगा कहने वाले केजरीवाल ने जल बोर्ड को कंगाली के कगार पर ला दिया, कही पानी नहीं तो कही गंदा पानी आता है,टैंकर माफिया के साथ मिलकर अपना कारोबार फैला रहे है। जनाब 10cr के स्वीमिंग पुल में नहाते है, लोगों के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं इन्हें ।
As a result, all our water treatment plants are now operating at optimum levels, and @DelhiJalBoard is working 24×7 to clean, filter & supply water to every household in Delhi. pic.twitter.com/aeY2ApfI1P
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 16, 2021
वहीं, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि भाजपा का पानी को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केजरीवाल सभी को साफ पानी देकर जल संकट दूर नहीं कर देते। जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा रहे हैं,आज जब भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल के घर की पाइपलाइन काटने गए तो उन्होंने पूरी फ़ोर्स खड़ी कर दी। वो इतने बेशर्म हैं कि पानी की इतनी गंभीर समस्या के बाद भी अपने घर में 10Cr का स्विमिंग पूल बनवा रहे हैं। दिल्ली के आधे इलाकों में पानी नहीं आता, जहां आता है वहां गंदा पानी दिया जा रहा है। केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि पानी की किल्लत के बाद भी वो आँख बंद करके बैठे हैं।