नई दिल्ली। भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन अगले रविवार यानी 22 अगस्त को है। बीते दो साल से कोरोना का कहर हर ओर है। दैनिक कामकाज में कोरोना छा गया है। ऐसे में जैसे ही बाजार में केरोना से जुड़ी राखियां आईं, लोगों के बीच यह चर्चा का केंद्र बन गई है।
रक्षा बंधन के अवसर पर अहमदाबाद में राखी विक्रेता मास्क और सैनिटाइजर थीम वाली राखियां बना रहे हैं। इसकी डिमांड काफी बताई जा रही है। कुछ लोग इसे सहेजकर भी रखना चाहते हैं। एक दुकानदार ने बताया कि हर साल कुछ न कुछ नया आइडिया के साथ राखी बाजार में आता ही है। इस साल मास्क और सैनिटाइजर के आने से कोरोना जागरूकता संदेश को बल मिलेगा।
अहमदाबाद के राखी विक्रेता की ओर से कहा गया है कि हमने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली राखियां बनाईं हैं। इन राखियों के जरिए लोगों को कोविड निर्देशों का पालन करने का संदेश मिलेगा। इन राखियों के द्वारा मिले संदेश का लोग अमल करें और अमल करके कोविड काल में अपनी सेहत का ध्यान रखें।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी भी है। ऐसे में लोगों को पर्व और उत्सव के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कई दूसरी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रही है। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी कहा गया है।