COVID19 Vaccine Update : भारत में 70 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, बीते 13 दिन में ही 10 करोड़ डोज

कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। देश ने 70 करोड़ वैक्सीन देने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विट करके इसकी जानकारी साझा की है।

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से जानकारी दी गई कि भारत में कोरोना वैक्सीन की 70 करोड़ डोज दी गई है। सबसे खास बात यह है कि बीते 13 दिन में ही 10 करोड़ डोज दी गई है।

देश में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,222 नए मामले आए,42,942 रिकवरी हुईं और 290 लोगों की कोरोना से मौत हुई। नए मामलों और 290 मौतों में केरल के 19,688 नए मामले और 135 मौतें शामिल हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,26,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,31,89,348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।