Price Hike, प्याज ही नहीं सभी सब्जियां रूला रही हैं, क्या आपकी थाली में हैं सब्जियां?

सब्जियों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। वजय बेमौसम बारिश है या कुछ और? जानें क्‍या है आलू, टमाटर, प्‍याज व अन्‍य सब्जियों का भाव।

नई दिल्ली। बारिश किसी को सुकून देती है, तो किसी के लिए कहर बनती है। खैर, यह तो रही मौसमी बारिश की बात। बेमौसम बारिश को क्या कहेंगे? ये तो हर किसी पर कहर ही बनके बरसती है। अब सब्जियों को ही लें। किसान से लेकर ग्राहक पर कहर बनकर बरस रही है। कह सकते हैं कि बारिश के चलते आई आपदा ने हार्टीकल्चर को भी बर्बाद कर दिया है। जिसका असर है कि सब्जियों की स्थानीय आवक चौथाई से भी कम हो गई। बाहर से आने वाली सब्जियों पर निर्भरता बढ़ गई है। सभी सब्जियां 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही हैं। इतनी महंगी सब्जियां की आम आदमी क्या खाए और क्या बचाए। इतना ही नहीं बाजारों में सब्जियों की आवक बेमौसम बारिश के कारण काफी धीमी पड़ गई है। लगभग सभी सब्जियां 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही हैं। बेचारे लोग महंगी सब्जियां ही खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे मौसम बदलेगा और बारिश पूरी तरह से थमेगी तो सब्जियों के दाम में गिरावट आएगी।

सब्जी थोक रेट फुटकर

आलू 16   30

प्याज 32   70

टमाटर 55   80

लौकी 18    30

कद्दू 18     30

फूलगोभी 35 70

भिंडी 40    65

शिमला मिर्च 50  80

बीन  40   60