Delhi School Reopen : कुछ शर्तो के साथ पहली नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसोदिया ने किया एलान

कोरोना कम हुआ है। पहली नवंबर से राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने का आदेश जारी हो चुका है। साथ ही कहा गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी होगी। बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रबंधन बाध्य नहीं कर सकता है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में कमी आ रही है। राजधानी दिल्ली में दैनिक संक्रमण काफी कम आ रहे हैं। इसके बीच दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहली नवंबर से दिल्ली सरकार स्कूलों को खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

बता दें कि कोरोना महामारी की शुरूआत से ही दिल्ली शासकीय क्षेत्र में तमाम स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। बीते दिनों उच्च क्लास को खोला गया था।