नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर कई लोग संशय उत्पन्न कर रहे हैं। सरकार की ओर से लगातार हर शंका का समाधान किया जा रहा है। भारत में दो कोरोना वैक्सीन की मंजूरी दी गई है। सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है। ऐसे में बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने एक आदर्श उपस्थित किया है। कोरोना वैक्सीन लेकर उन्होंने सबको बताया है कि जिसे विश्व के वैज्ञानिकों ने मिल कर आपके लिए बनाया है, वह सुरक्षित है। कोरोना को यदि हराना है, तो वैक्सीन जरूरी है।
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने दुबई में कोरोना वैक्सीन लगवाया है। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की। साथ ही अपने अनुभव को साझा करते हुए इस वैक्सीन को पूरी तरह सुरिक्षत बताया है।
बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर के मुताबिक वे बिल्कुल फिट महसूस कर रही हैं और काफी खुश हैं। उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन लग गई है और मैं सुरक्षित हूं। 2021 का स्वागत करने को तैयार, शुक्रिया यूएई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में मिशन मोड पर कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है। कई लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इच्छा जताई थी। उसी कड़ी में भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का नंबर भी लग गया।
आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर 90 के दौर में बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री थीं। उन्हें कई फिल्मों में देखा गया था। उनकी अदाकारी को गोपी कृष्ण, दिल ही है और आंखें जैसी फिल्मों में लोगों ने खूब सराहा था। सिनेमा के साथ ही शिल्पा ने टीवी की दुनिया में भी काफी काम किया है। पिछली बार उन्हें साल 2013 में सीरियल एक मुट्ठी आसमान में देखा गया था।
शिल्पा शिरोडकर ने भले ही कोरोना वैक्सीन दुबई में लगवाई हो, लेकिन उसका बेहतर रिस्पाॅन्स भारत में होगा। हमारे यहां सेलिब्रिटीज का काफी असर होता है।