नई दिल्ली। देश के नए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने गुरुवार की सुबह पदभार संभाल लिया है। उन्हें प्रकाश जावडेकर की जगह यह मंत्रालय दिया है। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरे मनोयोग के साथ निभाउंगा। मोदी सरकार सबको साथ लेकर बेहतर रिजल्ट देने में यकीन करती है।
As an I&B Minister, I will try to reach out to people. And also try to meet the expectations: @ianuragthakur pic.twitter.com/obErguthQB
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 8, 2021
असल में, केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) का प्रमोशन किया गया। वे अब तक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे। उनके काम से खुश होकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन दिया। खास बात यह रही कि इन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल एंव युवा मंत्रालय का भी जिम्मा दिया गया है।
I am honoured to serve the people of India 🇮🇳 as a Union Cabinet Minister and take this opportunity to express my sincere gratitude to Prime Minister Sh @narendramodi ji for entrusting me with this responsibility.#Govt4Growth pic.twitter.com/G3PjWrcqay
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 7, 2021
सियासी गलियारां में चर्चा है कि प्रकाश जावडेकर (Prakash Javedkar) पर्यावरण मंत्रालय के साथ साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे थे।प्रकाश जावडेकर को भाजपा संगठन में अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में उनके कामकाज से न तो प्रधानमंत्री कार्यालय और न ही भाजपा संगठन के रणनीतिकार संतुष्ट थे। चाहे किसान आंदोलन हो या कोरोना का दौर। जब ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की किल्लत की बात सामने आई, तो मीडिया में केवल नकारात्मक खबरों का जोर रहा है। सरकार की ओर से जो त्वरित प्रयास किए जा रहे थे, उसकी चर्चा न के बराबर थी।