Assembly Election 2022 : आज का दिन है बेहद अहम, चुनाव आयोग लेगी चुनावी रैलियों पर निर्णय

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग आज यानी सोमवार को ही एक अहम बैठक करने जा रही है। इसमें देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। खासकर पांच राज्यों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कुछ रिपोर्ट मांगी गई है, उसके बाद चुनाव आयोग निर्णय करेगा कि इन राज्यों में चुनावी रैलियों को लेकर नया दिशा-निर्देश क्या होगा ? कितनी छूट दी जाएगी। इसके बाद तमाम राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार को धार देंगे।

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग सोमवार को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेगा। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी आदि शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि कोरोना के हालात तो सुधर गए हैं, लेकिन अभी आयोग प्रतिबंध हटाने की जल्दी में नहीं है। पाबंदियों में ढील मतदान चरणों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से किए जाने की संभावना है।