बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) जल्द ही डाउनलोड के लिए होगा उपलब्ध

क्राफ्टऑन इंक एक जिम्मेदार दक्षिण कोरियाई कंपनी है जो कानून का सम्मान करती है और हमने सभी नियमों का पालन करने के लिए कई कदम उठाए हैं। हम गेमिंग इकोसिस्टम के विकास में सहयोग एवं प्रोत्साहन कर रहे हैं। साथ ही नई प्रक्रियाओं कोअपनाकर इस दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं ताकि भारत इस क्षेत्र में अग्रणी बनकर सामने आए।'

नई दिल्ली। क्राफ्टऑन इंक इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सॉन ने कहा, ‘हम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) का परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए भारतीय अधिकारियों के आभारी हैं। हम पिछले कुछ महीनों में भारतीय गेमिंग कम्युनिटी की ओर से मिले समर्थन और उनके धैर्य के लिए भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जल्द ही बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। हम अपने इस प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और उन्हें अविस्मरणीय अनुभव देने की गेमिंग की ताकत में विश्वास रखते हैं। हम भारत और अन्य देशों के यूजर्स को शानदार प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आपके साथ अपने इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्राफ्टऑन इंक में हम भारतीय गेमिंग इकोसिस्टम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमने हमेशा भारत को प्राथमिकता में रखा है और यही हमारे सभी प्रयासों की नींव है। हम भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में निवेश करने और एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने में विश्वास रखते हैं, जिससे विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा मिले। अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए हम स्थानीय डेवलपर्स के साथ मिलकर ऑग्मेंट टेक्नोलॉजी विकसित करने और आधुनिकतम टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हम भारतीय प्रतिभाओं के कौशल विकास एवं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के महत्व को भी समझते हैं, जिससे कुशल प्रतिभाओं का पूल तैयार करने में मदद मिलेगी और इस उद्योग को लाभ होगा।’

‘देश में अपनी लॉन्चिंग के दो साल से भी कम समय में बीजीएमआई को मिले प्यार के लिए हम बहुत आभारी हैं। लॉन्चिंग के सालभर पूरा होने के कुछ ही समय बाद हमने 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। अपनी शुरुआत से ही बीजीएमआई ने भारत को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इवेंट एवं कंटेंट की मदद से देश में मजबूत ई-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। बीजीएमआई ने पहला ऐसा ई-स्पोर्ट्स इवेंट बनकर इतिहास रचा था, जिसका प्रसारण मेनस्ट्रीम टेलीविजन पर किया गया था। इसे एक साथ 2.4 करोड़ लोग देख रहे थे और कुल 20 करोड़ लोगों ने देखा।’

क्राफ्टऑन इंक इंडिया के हेड गवर्नमेंट अफेयर्स विभोर कुकरेती ने कहा, ‘हम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) का परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों के आभारी हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। ‘हम अपने यूजर्स को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और जिम्मेदारी के साथ गेम खेलें। हम अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित एवं आनंददायक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बात में विश्वास रखते हैं कि जिम्मेदार गेमिंग को बढ़ावा देकर हम एक स्वस्थ गेमिंग कल्चर विकसित करने में योगदान दे सकते हैं, जहां खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान रखते हुए आनंद ले सकते हैं। हम अटूट सहयोग के लिए अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करते हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि हम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को जल्द से जल्द उनके पास वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनका सतत सहयोग हमारे लिए बहुत महत्व रखता है और हम वादा करते हैं कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेंगे ताकि उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेमिंग अनुभव मिल सके।