नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही ओमीक्रॉन को लेकर भी सरकार की चिंताएं बढ़ी है। इसके बीच खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पूर्व कप्तान को वुडलैंड हॉस्पिटल कोलकाता में हल्के लक्ष्णों के साथ भर्ती कराया गया है।
उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं। कोलकाता अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत चिंताजनक है। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें भर्ती किया गया है। बता दें कि इस साल में यह तीसरी बार मौका आया है, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सुरक्षा की दृष्टि से कहा गया है कि हाल के दिनों में जो लोग भी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सपंर्क में आए हैं, उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए।
मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 6,358 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,450 लोग डिस्चार्ज हुए।