फिर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 पगना के भाटपाड़ा में तनाव देखने को मिला, इस बार यह कोई राजनीतिक हिंसा नहीं बल्कि रिलायन्स जुट मिल में रविवार सुबह अचानक से ताला लग जाने से गुस्साए मजदूर *उतेजित हो गए…… देखते ही देखते यह खबर भटापाड़ा में जंगल की आग की तरह फैल गई.
मजदूरों ने यूनियन कार्यालय की कुर्सी और मेज को तोड़फोड़ कर घंटो सड़क पर टूटी कुर्सियों को जलाकर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक मिल बंद हो जाने से लगभग साढ़े चार हज़ार मजदूर पल भर में बेरोजगार हो गए है… जिनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है.
*भाटपाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया…
मजदूरों ने मांग की कि जूट मिल को तत्काल* खोला जाए… मिल अधिकारियों ने बिना किसी कारण के नोटिस लटकाकर मिल को बंद कर दिया है..