दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री और कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो, पत्नी की रिपोर्ट भी पाजिटिव

अब केंद्रीय मंत्री और कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के संक्रमित होने की खबर मिली है।

बाबुल सुप्रियो के साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। केंद्रीय मंत्री दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।

बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में बताया कि मैं दूसरी बार पॉजिटिव हुआ हूं।

दुख की बात है कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा।
उन्होंने टीएमसी पर हमला करते हुए लिखा कि 26 अप्रैल को वोटिंग के लिए मुझे सड़क पर उतरने की जरूरत थी, जहां टीएमसी के गुंडों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने के लिए आतंक फैला रखा है।

वहीं बाबुल सुप्रियो ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मैंने टीएमसी की टेरर मशीनरी को 2014 से ही अच्छे से संभाला है।

मैं अपने रूम से ही अपना कर्तव्य निभाउंगा और अपने उम्मीदवारों की मानसिक रूप से हर जगह मदद करूंगा, जिससे 9 में से 9 सीटें जीती जा सकें।