नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सेहत में अभी सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लाॅकडाउन (Lockdown) की मियाद एक सप्ताह और बढा दी है। कोशिश यह है कि इससे कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आए। सरकारी स्तर पर कई जगह और कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं और वहां बिस्तर आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन (Lockdown in Delhi) को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची। ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं ।
दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ऑक्सीजन प्लांट से टेंकर के निकलने से लेकर अस्पतालों में पहुंचने तक नज़र बनाए हैं, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं, दूसरे राज्यों से भी लगातार सम्पर्क में हैं। pic.twitter.com/I7iSmqBbRc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 25, 2021
दिल्ली में बीते पांच दिन में जहां कोरोना के एक लाख मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर इस दौरान संक्रमण को मात देने वालों की संख्या भी लाख के पार पहुंच गई है। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 एक्टिव केस हैं।