लोगों के मूड का पता नहीं होता है। पल में तोला, पल में माशा। मौसम बदलते रहते हैं और लोगों की पसंद भी। कभी हरे रंग पर दिल आता है, तो कभी पीले रंग पर, तो कभी लाल रंग पर। कब क्या मन को भा जाए और बाजार उसका बन जाए, कह नहीं सकते हैं। लेकिन हम यहां दो खास रंगों की बात कर रहे हैं और जिसके बिना आपका वार्डरोब अधूरा है।
हम बात कर रहे हैं दो सिंपल से कलर यानी ब्लैक और वाइट की। यूं तो यह है सिंपल कलर, लेकिन अगर दोनों का कॉम्बिनेशन मिल जाए तो फिर तो क्या कहना? आपकी ड्रेस के साथ-साथ आपका ओवर आॅल लुक चेंज हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे सर्दी हो या गर्मी दोनों मौसम में आसानी से कैरी कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक कलर रौशनी को एब्जॉर्ब करता है। वहीं वाइट कलर ठंडक का एहसास दिलाता हैं। गर्मी के मौसम में जब बात सबसे कूल और कंफर्टेबल रंग की बात आती है, तो अधिकतर लोगों की पसंद वाइट कलर ही होता है, जो ना सिर्फ आंखो को सुकून देता है बल्कि एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करता है।
उमरलेस काॅम्बिनेशन
ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन यंग ऐज से लेकर ओल्ड ऐज सभी को ग्लैमरस लुक देता है। यही वजह है कि हाॅलीवुड हो या फिर बॉलीवुड सभी जगह पर इसका जलवा खूब देखा जा सकता है। एक तरफ यह कॉम्बिनेशन जहां हॉट लुक देता है, वहीं दूसरी तरफ कूल लुक भी। इसी वजह से तमाम सेलिब्रिटीज इसको कैरी करने में नहीं हिचकिचाते। फिर चाहे वह कंगना हो या करीना या फिर दीपिका हो या जेसिक अल्बा। यहां तक की करण जौहर ने अपनी एक पार्टी के दौरान सभी मेहमानों को ब्लैक एण्ड वाइट ड्रेस में आने के लिए कहा था और सभी ने ऐसा किया भी।
सेलिब्रिटीज को भी भाए ये
हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका जलवा देखने को मिला। एक ओर जहां दिया मिर्जा का वाइट समर लुक बेस्ट एथिनिक गोल्स दे रहा है। डिजाइनर रॉकी स्टार की सफेद काफ लेंथ ड्रेस में दिया खबूसूरत लग रही हैं। दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा का कूल समर लुक हर महिला को अपनी ओर खींच रहा है। आखिर सफेद टैंक टॉप पर मैचिंग शर्ट और ब्लू डेनिम भला कैसे फैशन ट्रेंड से बाहर हो सकता है। सौंदर्य प्रसाधन की मल्टीनेशनल कंपनीएसटी लाउडर की भारतीय ब्रांड एम्बेसडर डायना पेंटी के सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम लुक पर आप भी फिदा हो जाएंगे।
प्रिंट व डिजायन
ब्लैक व वाइट सिंगल-सिंगल तो अच्छे लगते हैं, लेकिन इनमें ग्लैमरस बनाना हो तो कॉम्बिनेशन के तौर पर कैरी करें यानी दोनों मिक्स करके। मिक्स प्रिंट में आपको इसमें कई डिजाइन मिल जाएंगे। जैसे की फ्लावर प्रिंट, एनीमल प्रिंट, जेब्रा प्रिंट, बूटी प्रिंट, स्ट्राइप प्रिंट, स्टार प्रिंट, डीजिटल प्रिंट, पोल्का डाॅट प्रिंट आदि। इसे आप अपने बाॅडी टाइप व हाइट के अनुसार सलेक्ट कर सकती है। और तो और बाॅडी की फैटी लेयर्स को छिपाने में ब्लैक रंग काबिल है। कुछ अलग दिखना चाहती है तो सिंपल से सफेद प्लेन गाउन पर ब्लैक साटिन कपड़े से बने रोज फ्लावर लगा लें। आप खुद को सबसे अलग पाएंगी।
हर फैब्रिक, हर आउटफिट
यह कॉम्बिनेशन किसी भी स्टफ में अच्छी लगती हैं जैसे की नेट, काॅटन, सिल्क, जार्जेट, शिफाॅन, लेनिन, टसर, मिक्स काॅटन, सैटिन, रेयाॅन आदि। इन कपड़ों में आप सिंगल पीस बनाएं, स्कर्ट टाॅप केरी करें, क्राॅप टाॅव के साथ प्लाजो पैंट, अनारकली पहनें, किसी भी तरह की टाॅप पहनें , सलवार- सूट से लेकर साड़ी सभी आउटफिट में यह निखरकर आता है। इस कलर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी भी कॉम्प्लेक्शन के लोगों पर खिलता हैं। मतलब साफ है कि इसे पहनने के लिए आपाको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
आउट आफ फैशन का सवाल ही नहीं
फैशन में रहने के लिए सिर्फ आउटफिट की विविध कलेक्शन होना काफी नहीं है। बल्कि फैशन शब्दों की जानकारी भी होना अहम है, तभी आप सही मायने में फैशन काॅन्शियस कहलाएंगे। बात कर रहे हैं ब्लैक-वाइट कलर काॅम्बिनेशन की। फैशन वल्र्ड में इस काॅम्बिनेशन को मोनोक्रोम स्टाइल कहा जाता है। कितने ही रंग फैशन में रहें या पुराने पड़ जाएं, लेकिन मोनोक्रोम काॅम्बिेनेशन कभी आॅउट आॅफ फैशन नहीं होता।
आपको हटकर दिखाएगा
इस एवरग्रीन काॅम्बिनेशन में आप वेस्टर्न पहनें या इंडियन या इंडियन। सबमें जंचता है। इस क्लासिक काॅम्बिनेशन को आप आफिस वियर, पार्टी वियर, कैजुअल वियर और स्पोर्टस वियर में कैरी कर सकते हैं। हर माहौल मेें आपको यूनीक व क्लासी दिखाएगा। यानी भीड़ में भी आप रहेंगी लाइमलाइट में।