मुंबई।चेक ऑटो कंपनी स्कोडा, जिसकी फैक्ट्रियां पुणे और औरंगाबाद में स्थित हैं, 2022 की तीसरी तिमाही और दूसरी छमाही की शुरूआत के साथ भारत में लगातार अच्छी बिक्री कर रही है। 2022 में रिकॉर्डतोड़ पहली तिमाही और पहली छमाही के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2022 में 4,447 कारों की बिक्री के साथ अपनी स्थायी बढ़त को जारी रखा है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्राण्ड डायरेक्टर ज़ैक होलिस ने कहा, “आमतौर पर इस समय बड़ी खरीदारियाँ नहीं होती हैं, क्योंकि यह मॉनसून का समय होता है और त्यौहारों का मौसम आने तक खरीदी को टाला जाता है। फिर भी, हमने भारत के लिये निर्मित अपनी इंडिया 2.0 कारों कुशाक और स्लाविया के कारण अच्छी बिक्री की है। ऑक्टेविया और सुपर्ब भी अपने-अपने सेगमेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। और कोडियाक के जनवरी में लॉन्च होने के बाद उसकी पूरी बिक्री हो चुकी है। हम इस एनर्जी को जारी रखना चाहते हैं और जल्दी ही 2022 को भारत में अपनी 2 दशकों की विरासत के सबसे बड़े साल के रूप में दर्ज करेंगे।”
एक साल पहले इसी महीने इंडिया 2.0 के तहत पहले प्रोडक्ट कुशाक की बिक्री शुरू हुई थी। जुलाई 2021 में बिलकुल नई और तरोताजा स्कोडा ऑटो इंडिया का डेब्यू हुआ था, जिसने भारत के लिये भारत में निर्मित एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म के बलबूते अपनी इंडिया 2.0 रणनीति पर कार्यान्वयन किया था। इस डेब्यू ने स्कोडा ऑटो इंडिया के व्यवसाय में नयेपन और बदलावों की एक झड़ी लगा दी थी, जैसे कि कस्टमर टचपॉइंट्स का तेजी से विस्तार, भारत में सर्विस नेटवर्क की ज्यादा गहन और व्यापक पहुँच, ग्राहकों पर केन्द्रित कई नवाचार, मेंटेनेन्स और ऑनरशिप पैकेजेस। इन सबकी बदौलत स्कोडा खरीदना एक परेशानी से रहित अनुभव बन जाता है।