Chhath Puja 2021 : आज है महापर्व छठ, घाटों को किया गया है पूरी तरह से तैयार

सूर्य देव जी की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को टीएनबी परिवार की ओर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सूर्य देव व छठी मैया आप सभी के जीवन में यश-तेज, सुख-समृद्धि एवं शांति लाएं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लोक महापर्व छठ आज मनाया जा रहा है। जहां भी पूर्वांचल के लोग हैं, वो अपना पर्व मना रहे है। भारत से बाहर भी कई देशों में छठ को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। आज शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। लोग नदी, तालाब, पोखरा के अलावा अपने घरों में भी वैकल्पिक व्यवस्था किए गए है। सरकार की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की विशेष हिदायत दी गई है।

राजधानी दिल्ली में आज यमुना नदी में जहरीले झाग को हटाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । यमुना नदी में जहरीले झाग को हटाने के लिए बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है और पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

छठ पूजा के अवसर पर रामघाट में दूषित यमुना नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। एक महिला ने बताया, “घाट पर कोई सुविधा नहीं है, पानी में गंदगी है। सरकार को इस विषय पर कुछ करना चाहिए। इस घाट का काफी महत्व है।”
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में मंगलवार रात (भारत के समयनुसार) वहां सिर्फ कद्दू-भात ही हुआ था और खरना एवं अर्घ्य की तैयारी चल रही थी। वहां पूरी तरह भारतीय परंपरा के अनुसार श्रद्धा और सफाई से यह पर्व मनाया जा रहा है। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बजाना) के द्वारा न्यू जर्सी के मोनरो, थॉमसन पार्क को पहले से ही बुक कर लिया गया है और वहां पर छठ पूजा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। बजाना के अध्यक्ष डॉ. अविनाश गुप्ता ने कहा कि 45 साल पुराने यह एसोसिएशन पिछले कुछ साल से छठ पर खास आयोजन कर रहा है। 2019 में तो इस झील में 30 व्रतियों ने पूजा की थी।