पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी रिपोर्ट कार्ड, उसके बाद कही ये बात

नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर थे, उसके बाद शाम में खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है। उसके बाद सियासी हवाएं तेज हो गईं। कई प्रकार की खबरें उड़ने लगीं। भोपाल से दिल्ली तक राजनेताओं के बीच फोन की घंटी बजने लगी। हालांकि, शनिवार की सुबह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम शिवराज सिंह की मुलाकात हुई, तो राज्य सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड मांगा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा और उसके पहले 7 और 8 को इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा। मैंने प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण दिया है। प्रदेश में होने वाली इनवेस्टर समिट को प्रवासी भारतीय दिवस की वजह से नवंबर की जगह जनवरी तक बढ़ा दिया है। नौ जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को इस बार इंदौर में मनाने पर सहमति दी गई है। महाकाल परिसर के कई निर्माण किए गए हैं जिनका लोकापर्ण भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे और जल्द ही इसकी तारीख तय कर दी जाएगी।