दिल्ली में सीएनजी के दाम में बढोत्तरी, आज से 64 रुपये से भी हुआ महंगा

नई दिल्ली। महंगाई को लेकर लगातार आम आदमी पर सरकार का बम फूट रहा है। तेल कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही है, जिससे रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही है। सोमवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से सीएनजी के दामों में वृद्धि कर दी गई है। इसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर के तमाम ऑटो सीएनजी पर ही चलते हैं। अधिकतर समान ढोनेवाली गाड़ियां भी सीएनजी की है। ऐसे में लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 64.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। नई कीमत आज यानी 4 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 103.81 रुपए प्रति लीटर और 95.07 रुपए प्रति लीटर (40 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत क्रमश: 118.83 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 103.07 रुपए प्रति लीटर (43 पैसे की वृद्धि) है।

दूसरी ओर, पेट्रोल और डीजल पर 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मालूम हो कि पिछले 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।