COVID19 Update : करीब दो साल बाद कोरोना केस एक दिन में हजार से हुए कम

नई दिल्ली। देश के लिए यह बेहद सुकून की बात है कि कोरोना के दैनिक मामले हजार से नीचे आया है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में रोज़ाना COVID19 मामले 715 दिन के बाद 1,000 से कम आए हैं, 24 घंटों में 913 नए मामले आए हैं। 1316 लोग डिस्चार्ज और 13 लोगों की मृत्यु हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76 प्रतिशत है। एक्टिव केसों की संख्या 12 हजार 597 है, जो 714 दिनों के बाद 13 हजार से कम आए हैं। एक्टिव केसों में कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल था। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.29 प्रतिशत है। देश में कोरोना से हुए कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 21 हजार 358 है। वहीं कोरोना के कुल केसों की संख्या 4.30 करोड़ से अधिक है। देश में कोरोना से हुई कुल रिकवरी 4,24,95, 089 है।