Alert : कोरोना का कहर जारी है, संक्रमण बढ़ रहा है लगातार

केरल में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी हुई है, उसका असर जारी है। देश में कोरोना के रोजाना मामले बढ़े हैं। सरकार की चिंता तीसरी लहर को लेकर है। विशेषज्ञ लोगों से लगातार कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में कोरोना के दैनिक संक्रमण मामले में लगातार वृद्धि जारी है। सरकार की ओर लाख दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं, बावजूद इसके त्यौहार के मौसम शुरू होने से पहले ही लापरवाही देखी जा रही है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जोरी आंकड़े के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 38,091 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 लाख 10 हजार 48 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.42 फीसदी पर है।राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 66.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

नए मामलों में अभी भी केरल सबसे बड़ा हिस्सेदार बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 29 हजार 682 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में राज्य में कोरोना से 142 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया। असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए मामले सामने आए। इस दौरान 634 लोग डिस्चार्ज हुए और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लगातार जनता से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कर रहे हैं। दूसरे डॉक्टर्स भी कहते हैं कि अभी बिना मास्क के आप कहीं नहीं बाहर जाएं। जिसकी जब बारी आती है, सभी को कोविड वैक्सीन लगवानी होगी। वैक्सीन इस महामारी से बचाएगा।