Covid 19, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ओमीक्रोन स्वरूप ‘साइलेंट किलर’ है

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप ‘साइलेंट किलर’ है और इसके संक्रमण से उबरने में लंबा वक्त लगता है। सीजेआई ने कहा कि अब संक्रमण के मामलों में 15,000 की वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली।  सीजेआई ने कहा कि वह पहली लहर के दौरान चार दिनों में स्वस्थ हो गए थे लेकिन तीसरी लहर में स्वस्थ होने में लंबा वक्त लग रहा है। न्यायाधीश रमण ने कहा, ‘‘यह साइलेंट किलर है….मैं पहली लहर में संक्रमित हुआ था लेकिन चार दिनों में उबर गया था लेकिन अब इस लहर में 25 दिन हो गए हैं और मैं अब भी इससे उबर नहीं पा रहा हूं।’’

यह टिप्पणी तब आयी जब उच्चतम न्यायालय बार संघ (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने शीर्ष न्यायालय से अदालत में लोगों की मौजूदगी में मुकदमों की सुनवाई पूरी तरह शुरू करने का अनुरोध किया।सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने मुख्य न्यायाधीश से अपील की है कि अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं लिहाजा एक बार फिर से मामलों की सुनवाई ऑनलाइन करने की बजाए कोर्ट में शुरू की जाए। विकास सिंह ने कहा कि मैं खुश हूं कि फिर से भौतिक रूप से सुनवाई शुरू हो गई है। मैं अपील करना चाहूंगा कि अब 100 फीसदी फिजिकल सुनवाई शुरू की जाए। ओमिक्रॉन सामान्य वायरल बुखार की तरह है और लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। अब यह बहुत हल्का पड़ चुका है।

गौर करने वाली बात है कि देश में कोरोना के नए मामले पिछले 24 घंटों में 15102 रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार देश में अभी भी कोरोना के 1.28 लाख सक्रिय केस हैं। पिछले 24 घंटों में 278 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना से कुल 512622 लोगों की मौत हो चुकी है।